एटा, अक्टूबर 8 -- बुधवार को जलेसर क्षेत्र की सहकारी समितियों पर डीएपी खरीदने को लेकर आपसी मारी-मारी होती रही। सुबह से दोपहर तक लाइनों में लगने के बाद भी अधिकांश किसानों को बगैर खाद लिए ही लौटना पड़ा। इन समस्याओं को देखते हुए एसडीएम जलेसर भावना विमल पुलिस बल के साथ समितियों पर पहुंची और अपने समक्ष खाद वितरण कराया। बुधवार को कस्बा के कृषक भारती सहकारी केंद्र समेत अन्य सहाकारी खाद केंद्रों पर पर डीएपी लेने के लिए भोर की पहली किरण से भी पहले किसानों की लाइनें लग गई। खाद केंद्र खुलते ही पहले खाद लेने के लिए किसानों के बीच आपसी मारा-मारी होने लगी। कई किसानों में काफी विवाद होता रहा। बढती भीड़ और किसानों के बीच हो रहे विवाद को देख केंद्र प्रभारी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पाकर एसडीएम भावना विमल पुलिस बल के साथ खाद केंद्र...