सिद्धार्थ, अगस्त 14 -- सिद्धार्थनगर। जिले में उर्वरक बिक्री में अनियमितता पाए जाने पर पांच दुकान संचालकों पर केस दर्ज कराया गया है जबकि चार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। दरअसल जिले के किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक सुचारू रूप से प्राप्त कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी, समस्त वर्ग-ए के कर्मचारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि, समस्त प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी व लेखपाल द्वारा जनपद के निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों एवं साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उर्वरक बिक्री में अनियमितता पाए जाने पर पांच दुकान संचालकों पर केस दर्ज कराया गया है। इसमें शिवम कसौधन कोटिया, कमलेश खुनुआ, मुलायम सिंह यादव सिकरी, मैनुद्दीन अहिरौली (दलदलहा), रामानन्द तिवारी गड़ावर, पवन कुमार कड़जहवा, ओमकार तिवारी कड़जहवा, कृष्ण मुरारी धेंसा नानकार एवं प...