लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता खाद के दामों की बढ़ोतरी और कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता श्रीकांत गोस्वामी ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। यह सुनिश्चित किया जाए कि उर्वरकों के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न की जाए। खाद के दामों में बढ़ोतरी, कालाबाजारी या तस्करी आदि की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...