शामली, नवम्बर 18 -- झिंझाना कस्बा निवासी ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत चेयरमैन पर खाद के गड्ढों में जबरन कूड़ा डलवाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की कि आबादी से सटे इन खाद के गड्ढों में कूड़ा डालने की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए। ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित खाद के गड्ढों की जमीन पर कूड़ा निस्तारण का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके तहत कर्मचारियों को कूड़ा डालने के लिए भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान के पास वाल्मीकि समाज का श्मशान घाट, गुरु गोरखनाथ का प्राचीन मंदिर और महाकाली का मंदिर स्थित है। ऐसे में कूड़ा डालने से आसपास की बस्ती में गंदगी फैलने और बीमारियों का खतरा बढ़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने कूड़ा डालने...