इटावा औरैया, सितम्बर 11 -- भरथना , संवाददाता। क्षेत्र के गांव कुंवरा में ज्ञानपुर-सहजपुर रोड पर बनी गौशाला के समीप खाद के गड्डे अब शोपीस बनकर रह गए हैं। स्थिति यह है कि गड्डे पूरी तरह खाली पड़े हैं और उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा। इसके उलट, गड्डों के बाहर सड़क किनारे गोबर के बड़े-बड़े ढेर जमा हैं, जो राहगीरों के लिए लगातार परेशानी का कारण बने हुए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि सड़क किनारे फैला गोबर अक्सर हादसों की वजह बनता है। बरसात के दिनों में यही गोबर कीचड़ का रूप ले लेता है, जिससे फिसलकर बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। इन ढेरों से उठने वाली दुर्गंध और गंदगी के कारण मच्छरों के पनपने का खतरा भी लगातार बना हुआ है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। लोगों का आरोप है कि गौशाला से निकलने वाला गोबर भी वहीं पास में सड...