कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- पश्चिम शरीरा साधन समिति में मंगलवार सुबह से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों ने सैकड़ों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि समिति के जिम्मेदारों द्वारा किसानों को दी जाने वाली उर्वरक में ओवररेटिंग की जा रही है। प्रदर्शन करते समय भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आरोप लगाया कि समिति में मिल रही डीएपी, यूरिया खाद में सरकारी दर से ज्यादा मूल्य पर दिया जा रहा है और रेट बोर्ड लगाने की मांग किया। इसके अलावा समिति के सदस्यों को भी खाद न देकर चहेतों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही पांच सूत्रीय मांग कर एआर कॉपरेटिव मोहसिम जमील को ज्ञापन सौंपा। मंझनपुर तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने लेखपाल से जांचकर कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस दौरान चंद्रभूषण वर्...