लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- जिले में यूरिया सहित अन्य खाद के लिए किसान भटक रहे हैं। निजी दुकानों पर ओवररेटिंग व कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने जिले भर में औचक निरीक्षण कराया। सीडीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने एक दिन में 300 जगह छापामारी की। अवैध भंडारण मिलने पर एक गोदाम सील करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए। 70से ज्यादा सैम्पल भरे गए वहीं 25 दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है। इस दौरान 13 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान एक गोदाम में अवैध रूप से खाद भंडारण की सूचना मिली। इस गोदाम को सील कर दिया गया है। कालाबाजारी को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। विरुद्ध सुसंगत ध...