अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अतरौली, संवाददाता। गत बृहस्पतिवार की शाम को क्षेत्रीय सहकारी समिति दक्षिणी पर डीएपी पहुंचने की सूचना पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे से ही किसान पहुंच गए और लाइन लगाकर खड़े हो गए। 10 बजे के बाद वितरण शुरू किया गया। करीब एक बजे किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। खेड़िया बहादुरगढ़ी निवासी टीटू, रोहन, अतरौली निवासी चंद्रजीत, राहुल, बादाम सिंह, ओमप्रकाश, नरेंद्र चौधरी, बलजीत आदि ने आरोप लगाया कि लाइन में लगे किसानों को बमुश्किल दो-दो बोरी दी जा रही हैं, जबकि कुछ लोग अपने रसूख का फायदा उठाकर बिना लाइन के ही वितरण केंद्र के ऑफिस में घुस गए। किसानों का अरोप था कि साठगांठ कर मनमर्जी के मुताबिक उनकी पर्ची कटने लगीं। महज 70 किसानों को टोकन पर्ची दी गईं जिसमें से आधे किसानों को वितरण हो सका और खाद खत्म होने को आ गई। जब वितरण करने वा...