गोंडा, दिसम्बर 1 -- खाद की ओवररेटिंग पर होगी कानूनी कार्रवाई : जिला कृषि अधिकारी गोण्डा, संवाददाता। जिले में उर्वरकों की ओवर रेटिंग और कालाबाजारी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया। जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में छपिया व बभनजोत क्षेत्र की कुल 15 खाद दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, मूल्य सूची, बिक्री रसीदों और ई-पॉश मशीनों का मिलान कर अनियमितताओं की जांच की। निरीक्षण में सभी दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध मिली, लेकिन कई दुकानों में रसीद जारी करने में लापरवाही सामने आई। कृषि अधिकारी ने बताया कि पांच दुकानों की ई-पॉश मशीनों से रसीद निर्गत नहीं हुई, जो नियमानुसार गंभीर त्रुटि है। इन दुकानों को तत्काल चेतावनी दी गई और मशीनों की तकनीकी...