प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। कृषक समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य कुलजीत सिंह ने मंगलवार को प्रेस क्लब में खाद की समस्या को लेकर पत्रकार वार्ता की है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेशभर में खाद की मात्रा पर्याप्त है लेकिन इसके बाद भी किसान परेशान हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की खाद की समस्या पूरी तरह से खत्म हो सकती है। इसके लिए सहकारी समितियों एवं पंजीकृत दुकानों को ऑनलाइन कर दिया जाए और पूरी निगरानी जिला कृषि अधिकारी की ओर की जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। वहीं, जिन किसानों की बाढ़ के चलते खेत और फसलों को नुकसान पहुंचा है, उनका जल्द ही सर्वे कराने के बाद रिपोर्ट तैयार कर सरकार को दी जाएगी। नुकसान की भरपाई के तौर पर किसानों के खातों में मुआवज...