बस्ती, अगस्त 17 -- भानपुर। यूरिया खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों से केंद्र सरकार की टीम ने शुक्रवार को विस्तार से पूछताछ किया। टीम ने किसानों से प्रति एकड़ खेत में यूरिया खाद की कितनी मात्रा का प्रयोग करने, विषम परिस्थितियों की आशंका के मद्देनजर खाद को लेकर उसे डम्प करने व समितियों की ओर से खाद का अधिक दाम लेने के बाबत विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की। टीम ने साधन सहकारी समिति भानपुर के खाद वितरण केंद्र के रजिस्टर का भी अवलोकन किया। भारत सरकार की ओर से गठित टीम में शामिल उप निदेशक कृषि (केंद्र सरकार) रविंद्र यादव, विधि अधिकारी महेंद्र कुमार व एचयूआरएल के हिमांशु कुमार शुक्रवार दोपहर भानपुर स्थित साधन सहकारी समिति पहुंचे। टीम के साथ जिला कृषि अधिकारी बाबूराम मौर्य भी मौजूद रहे। समिति पर उपस्थित रहे राजकीय उपसंभागीय कृषि प्रसार कार्यालय के...