फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- पलवल। भारतीय किसान संघ की ओर से सेक्टर-2 हुड्डा मैदान में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश प्रचार प्रमुख अजीत तेवतिया मुख्य रूप उपस्थित रहे।किसानों ने चेतावनी दी कि बुआई के मौसम में खाद की समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।प्रचार प्रमुख ने कहा कि भारत ऋषि और कृषि प्रधान देश है, लेकिन आज भी किसान खाद के लिए परेशान घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई शुरू हो चुकी है और इस समय खाद की गंभीर कमी से किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन और सरकार ने इस मुद्दे का तत्काल समाधान नहीं किया तो संगठन को व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लॉक स्तर पर मजबूत टीम बनाई जाएगी और हर गांव में प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे, जो लघु व सीमांत किसान...