फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर, संवाददाता। रबी बुआई के दौरान किसानों को खाद वितरण में खड़ी हुई समस्या की समीक्षा की। खाद की उपलब्धता से लेकर भुगतान की हकीकत जानी और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। विकास भवन में स्थित सहकारिता विभाग के दफ्तर में संयुक्त आयुक्त सोनी सिंह पहुंच गई। को ऑपरेटिव समेत अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, बैंक व पीसीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की। बुआई के दरमिया खाद के वितरण में आ रही गड़बड़ियों में आख्या ली गई। साथ ही दोबारा खामियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अक्टूबर माह से अब तक डीएपी यूरिया की जारी अथार्टी के सापेक्ष भुगतान प्रक्रिया को जाना। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह शाम बिक्...