लखनऊ, नवम्बर 1 -- बिहार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए जा रही 75 लाख की शराब के साथ एसटीएफ ने एक तस्कर को शनिवार को दबोच लिया। तस्कर कंटेनर में 575 शराब की पेटियां लादकर बिहार जा रहा था। एसटीएफ ने तस्कर को किसानपथ से गिरफ्तार किया है। तस्कर कंटेनर में खाद की बोरियों के नीचे शराब छुपाकर ले जा रहा था। डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के बेरी चिमनी गांव का रहने वाला विश्ववेंद्र है। आरोपी के पास से एक कंटेनर, 575 पेटी शराब और एक मोबाइल बरामद किया गया है। डिप्टी एसपी के मुताबिक तस्करी की सूचना पर इंस्पेक्टर महावीर सिंह और दीपक सिंह को लगाया गया था। तस्कर ने पूछताछ में बताया कि सोनू राठी गिरोह का सरगना है। गिरोह में गुरनीत सिंह गोगिया एवं अतुल है। यह लोग हरियाणा एवं पंजाब राज्य से भारी मात्रा में अवैध अ...