लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उर्वरकों की बिक्री में अनियमिता के आरोप में सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को कृषि मंत्री शिव प्रताप शाही ने जिले के कई खाद की दुकानों पर छापा मारा था, जिसमें तमाम अनियमित एवं गड़बड़ियां पाई गई थी। इस संबंध में मंगलवार को कृषि मंत्री ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर वहां की गड़बड़ियों के बारे में पत्रकारों से जानकारी साझा की थी। मंत्री ने बताया कि सीतापुर में औचक निरीक्षण के दौरान जैन इंटरप्राइजेज में स्टॉक में गड़बड़ी, गलत रजिस्टरिंग, रिटेलर्स को कम मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना एवं टैगिंग पाई गई थी। प्रतिष्ठान को तत्काल सील कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। इसी प्रकार से श्री बालाजी एग्रो ट्रेडर्स जेल रोड सीतापुर के स्टॉक का मिलान सही नहीं प...