मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- मोतिहारी । जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उर्वरक प्रतिष्ठानों के विक्रय पंजी, स्टॉक पंजी, पॉस मशीन में अंकित उर्वरक व भौतिक रूप से भंडारित उर्वरक, मूल्य तालिका और उर्वरक स्टॉक बोर्ड की जांच की गई। जांच के क्रम में उर्वरक व्यवसाय में अनियमितता बरतने वाले उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद बिक्री में अनियमितता के आरोप में 11 खाद दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई। एक खाद दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए छह खाद दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही कल्याणपुर ब्लॉक के बीएओ से जवाब तलब करते हुए दो कृषि समन्वयकों का वेतन स्थगित किया गया है। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि सिंह ट्रेडर्स, कु...