संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने सेमरियावां क्षेत्र के आठ प्रतिष्ठानों, सहकारी समिति व निजी उर्वरक दुकानों पर डीएपी, एनपीके, एसएसपी, यूरिया की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान पांच उर्वरकों के प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर नमूना संकलित किया गया। एक दुकान को निलम्बित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों को स्टॉक बोर्ड व स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। विभाग ने आईएफएफडीसी, गरथौलिया, प्रजापति खाद भंडार गरथौलिया व चौधरी खाद भंडार गरथौलिया को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा पीसीएफ केंद्र कांटे एवं थुरंडा, किसान इंटरप्राइज़ेज़ भुजैनी, एग्री जंक्शन चुरेब आदि प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया। साधन सहकारी समिति उमिला निरीक्षण के समय बंद थी। ...