बाराबंकी, जून 25 -- बाराबंकी। खरीफ फसलों की रोपाई व बुवाई के लिए जिले में पर्याप्त उर्वरकों की उपलब्धता है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को यह जानकारी देते हुए कहा कि किसान परेशान न हों। निजी व सहकारिता के क्षेत्र में डीएपी व यूरिया खरीफ सीजन के भारी मात्रा में हैं। समितियों पर सचिवों के मिलने का रोस्टर बन रहा है। सचिवों की कमी होने से यह सूचना समितियों पर चस्पा होगी कि किसी दिन सचिव कौन सी समिति पर रहेंगे। जिला कृषि अधिकारी राजितराम वर्मा ने बताया कि जिले में यूरिया के कुल लक्ष्य 109473 एमटी तथा माह तक के लक्ष्य 28717 एमटी के सापेक्ष उपलब्धता 70408 एमटी है। डीएपी के कुल लक्ष्य 22069 एमटी तथा माह तक के निर्धारित लक्ष्य 8142 एमटी के सापेक्ष उपलब्धता 14847 एमटी है। एनपीके के कुल लक्ष्य 28740 एमटी तथा माह तक के निर्धारित लक्ष्य 2820 एमटी के ...