बहराइच, जून 5 -- क्रय-विक्रय रजिस्टर मिले अधूरे, किसानों को नहीं दिए गए कैश मेमो डीएओ की छापेमारी में हुआ खुलासा, दुकानदारों से स्प्ष्टीकरण तलब बहराइच,संवाददाता। सीमा से लगे मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में मनमाने तरीके से किसानों से धान व अन्य बीजों के दाम वसूलने की मिल रही शिकायत पर डीएओ डॉ सूबेदार यादव ने कई दुकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। क्रय-विक्रय अभिलेख अधूरे होने व बिना कैश मेमो किसानों को बीज बिक्री के मामले में दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए हैं। बीज की गुणवत्ता सही न होने पर नौ नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। स्प्टीकरण भी तलब किया है। मिहीपुरवा क्षेत्र के मद्धेशिया बीज भंडार, मौर्य बीज भंडार, किसान सेवा केंद्र, नवभारत खाद एवं बीज भंडार, भोला खाद एवं बीज भंडार, आदर्श बीज भंडार नानपारा, गणपति एग्रो सीड, भारत बीज भंड...