संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी ने जिले आठ दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खाद की दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। एक को चेतावनी दी है। वहीं इन दुकानों से गेहूं के पांच नमूनों को सील कर जांच के लिए प्रदेश स्तरीय लैब में भेज दिया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे किए जाने की बात जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने दी है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर गुरुवार को छापेमारी का अभियान संचालित किया गया। बघौली ब्लॉक क्षेत्र स्थित आठ बीज के प्रतिष्ठानों पर बीजों की गुणवत्ता, एवं कालाबाजारी की रोकथाम के लिए छापा मारा गया। दुकानों पर एचडी 2967, एचडी 3086, डीबीडब्ल्यू 187, पीबीडब्ल्यू 373, पीबीडब्ल्यू 303 प्रजातियों के नमूने संकलत किए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने हकीम खाद भंडार, किसान बीज भंडार का ...