फिरोजाबाद, अक्टूबर 7 -- खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सोमवार को जिला कृषि अधिकारी ने सिरसागंज स्थित खाद की दुकानों पर छामापारी की। एक दुकान पर खाद की बिक्री से संबंधित अभिलेख अपूर्ण पाए गए। दुकान स्वामी को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। अन्य दुकानों से खाद के पांच नमूना संकलित किए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। किसान आलू की बुवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए डीएपी क्रय कर रहे हैं। डीएम रमेश रंजन ने किसानों को सुगमता पूर्वक डीएपी उपलब्ध कराने के लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों को निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुकानों का निरीक्षण कर किसी प्रकार की जमाखोरी एवं अन्य प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला कृ...