चंदौली, अगस्त 25 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि फसल कृषि केंद्र एवं प्रकाश खाद भंडार का निरीक्षण किया। इस दौरान रिटेलर्स की ओर से अभिलेख नहीं दिखाने पर प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया। साथ ही क्रय-विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं मिला तो प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा एग्रीजक्शन शहाबगंज में अभिलेख अपूर्ण रूप से बनाये जाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। य...