सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के गड़ावर चौराहे पर स्थित जय ट्रेडर्स पर शुक्रवार को डीएम डॉ.राजा गणपति आर के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार रवि कुमार यादव के साथ ही जिला कृषि अधिकारी मो.मुजम्मिल ने छापामारी की कार्रवाई की थी। छापामारी के दौरान एक दुकान व एक गोदाम में मिले करीब पांच हजार बोरी खाद को सील कर दिया गया था। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर त्रिलोकपुर पुलिस ने दूकान संचालक रामानंद तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। इटवा थाना क्षेत्र के हंसुड़ी औसानपुर ग्राम निवासी रामानंद तिवारी त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के गड़ावर चौराहे पर जय ट्रेडर्स नाम के फर्म से खाद का दूकान चलाते है। मुखविर ने डीएम को खाद के कालाबाजारी की सूचना दी थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम राजेश क...