महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। किसानों को समय से उचित मूल्य पर बिना अन्य उत्पादों की टैगिंग के खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार की शाम डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने जिले के अलग-अलग जगह खाद की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया, जबकि आठ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ताबड़तोड़ हुई छापेमारी के दौरान अभिलेखों व स्टॉक आदि की जांच की गई। सना खाद भंडार सिरौली निचलौल में कैश मेमो न देने, स्टॉक रजिस्टर की अनुपलब्धता, बिना खतौनी के बिक्री और मां सावित्री ट्रेडिंग कंपनी हर्रैया रघुवीर लक्ष्मीपुर में पॉस मशीन और भौतिक स्टॉक में अंतर, स्टॉक रजिस्टर की अनुपलब्धता व बिना किसानों से जोतबही/खतौनी के उर्वरक बिक्री को लेकर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही ...