फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के अलावा शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना, सिरसागंज स्थित खाद बीज की 42 दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। एक दुकान पर नियमों की अनदेखी पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। मिलावट होने के संदेह में खाद के 10 नमूना संकलित किए। डीएम रमेश रंजन ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए दुकानों पर छापा मारने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने फिरोजाबाद, उपकृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने शिकोहाबाद, भू संरक्षण अधिकारी प्रथम प्रमोद कुमार ने टूंडला, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए विष्णु शंकर ने जसराना, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए उप संभाग बृजेश कुमार ने शिकोहाबाद और सिरसागंज में ...