बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच ,संवाददाता। बुधवार को जिले भर में छह टीमों ने खाद की दुकानों पर छापेमारी। एक का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है और छह को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ सुबेदार यादव द्वारा मिहीपुरवा एवं नानपारा तहसील में, उप कृषि निदेशक द्वारा सदर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा पयागपुर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कैसरगंज तहसील मे एवं अपर जिला कृषि अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महसी में छापेमारी अभियान चलाया गया। सभी टीमों द्वारा कुल 58 दुकानों पर छापेमारी की। संदिग्ध होने पर 21 नमूने ग्रहण प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया l जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान, बिक्री एवं स्टाफ में अनियमित पाए जाने के कारण जायसवाल खाद भंडार चफारिया बाजार, का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया । दुकान बंद करके भा...