देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बिहार बार्डर पर स्थित आठ खाद, बीज की दुकानों पर अचानक छापेमारी की। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सात दुकानदारों के दुकान बंद कर फरार होने पर उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। जबकि एक दुकान से दो कीटनाशक का नमूना लिया गया। दुकान का स्टाक, रेट बोर्ड अपडेट नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने शुक्रवार को बिहार बार्डर के गुप्ता खाद भंडार बनकटा पर छापेमारी की। दुकान पर लगा स्टाक, रेड बोर्ड अपडेट नहीं होने पर दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दुकान से कीटनाशक का दो नमूना लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजा गया। डीएओ की खाद दुकान पर छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया। अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार ...