फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मकसद से कृषि विभाग पूरी तौर पर चौकन्ना हो गया है। खाद की कालाबाजारी न होने पाये इस पर विभागीय स्तर से निगरानी बढ़ा दी गयी है। गुरुवार को डीएम की ओर से गठित टीम में शामिल कृषि, सहकारिता, कृषि प्रसार के अफसरों नें आवंटित तहसील क्षेत्रों में खाद की दुकानों पर छापा मारकर नमूने भरे। इस कार्रवाई में 13 नमूने लिये गये और तीन दुकानों के लाइसेंस बिना किसी सूचना के दुकानदार के गायब होने पर निलंबित कर दिए गए। डीएम की ओर से खाद की दुकानों की सष्घन चेकिंग करने के लिए सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी, अमृतपुर तहसील में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी और अपर जिला कृषि अधिकारी, कायमगंज तहसील मे उप कृषि निदेशक और एआर कोआपरेटिव को लगाया गया थ...