महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी एसपी सिंह ने निचलौल तहसील की खाद की दुकानों व नेपाल बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया। दुकानों पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों को नोटिस दिया गया, वहीं कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निचलौल तहसील में नेपाल बार्डर से लगती भारत सीमा पर स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द का निरीक्षण किया गया। वहां बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों से वार्ता कर उर्वरकों की आवाजाही के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जवानों द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में बार्डर पर निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि उर्वरकों की तस्करी न होने पाये। इसके बाद ठूठीबारी बार्डर क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां पर तैनात एसएसबी के जवानों से फीडबैक प्राप्त किया गय...