महाराजगंज, जुलाई 9 -- नौतनवां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गनेशपुर करमहवा, रामगढ़वा आदि जगहों पर स्थित खाद की दुकानों पर ओवररेटिंग एवं तस्करी की शिकायत के बाद मंगलवार को तहसील प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी किया। इससे खाद कारोबारियो में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान एसडीएम नवीन प्रसाद ने करमहवा स्थित एक खाद की दुकानों को सील कर दिया। रामगढ़वा में दो खाद की दुकानों के स्टॉक रजिस्टर भी जब्त कर लिया है। प्रशासन की कार्रवाई देख कई खाद के दुकानदार दुकान का शटर गिरकर मौके से फरार हो गए। क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक खाद की दुकानें हैं। आरोप लगता है कि भारतीय सीमा में किसानों के खाद की जरूरत से भी कई गुना ज्यादा खाद उर्वरक दुकानों तक पहुंचता है। दुकानदार बड़े पैमाने पर अधिक मुनाफे के चक्कर में खाद को नेपाल की सीमा में पहुंचाने में जुट जाते हैं। ज...