फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी ने जिले में सघन चेकिंग कराई। अधिकारियों से लेकर लेखपाल सहकारी समितियों और खाद की दुकानों पर जांच करने के लिए पहुंचे। 167 सहकारी समितियों और निजी खाद की दुकानों पर सामान्य रूप से बिक्री होती पाई गई। अधिकारियों ने किसानों से भी पूछताछ कर खाद मिलने के संबंध में जानकारी ली। जिले में किसानों ने धान की फसल की रोपाई 70 प्रतिशत हो चुकी है तथा 60 प्रतिशत बाजरा की बुबाई हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वर्ष 16 जुलाई तक 10,395 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था, जबकि इस बार 12,740 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है। 18,697 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...