उरई, नवम्बर 16 -- कालपी। संवाददाता खाद की दुकानों का निरीक्षण कर एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने प्राइवेट उर्वरक की दुकानों के संचालक और डीलरों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसानों को निर्धारित दामों में ही यूरिया डीएपी तथा एनपीके खाद उपलब्ध कराएं। अगर कालाबाजारी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने किसानों से भी संवाद किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश के अनुरूप एसडीएम मनोज कुमार सिंह आलमपुर नवीन मार्केट में स्थित उर्वरक की दुकानों में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दुकान में खाद के स्टॉक का मुआयना किया तथा मौजूद कृषकों से संवाद स्थापित करके खाद की उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था परखी। उपजिलाधिकारी ने प्राइवेट दुकान संचालकों को निर्देश दिया कि निर्धारित रेट पर ही खाद्य वितरण करें। निर्धारित रेट से अधिक दामों मे...