सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- सुलतानपुर। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने उर्वरक की नौ दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दुकान बंद कर भागने व अन्य कमियां मिलने पर दो खाद की दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विकास खंड बल्दीराय की नौ खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने किया। निरीक्षण के समय अग्रहरी फर्टीलाइजर व आईएफएफडीसी पटेला पर यूरिया व सुपर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिली। राज एग्रीजेक्शन गनापुर का विक्रेता दुकान बंद कर भाग गया। दुकान बंदकर गायब होने के आरोप में उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। द्विवेदी फर्टीलाइजर चकटेरी के निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 152 बोरी डीएपी व 23 बोरी पोटाश मिली। दुकानदार की ...