सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- सिद्धार्थनगर। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार की शाम रेस्ट हाउस में डीएम डॉ. राजा गणपति आर व अन्य अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि छोटी-बड़ी खाद की दुकानों एवं साधन सहकारी समिति पर नियमानुसार खाद आवंटित किया जाए। खाद की दुकानों व सरकारी खाद की दुकानों का नियमित निरीक्षण एवं चेकिंग करें। इससे पहले कृषि मंत्री ने यादव खाद भंडार सिकरी लोटन, सहकारी समिति बी पैक्स गढ़मौर लोटन, मे.दामोदर प्रसाद सन्तोष कुमार बर्डपुर व सहकारी समिति बी पैक्स बर्डपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाक व वितरण रजिस्टर देखा। साथ ही रजिस्टर में दर्ज किसानों से फोन से बात की। कृषि मंत्री ने निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर विधायक श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पास...