बागपत, जून 27 -- जिला कृषि अधिकारी ने शुक्रवार को कस्बे की खाद दुकानों का निरीक्षण किया। गोदामों में मौजूद यूरिया को देखा। कहा कि पूरे जनपद में यूरिया का पर्याप्त भंडार है। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव शुक्रवार को कस्बे की खाद दुकानों पर पहुंचे। उनके गोदामों का निरीक्षण किया। विक्रेताओं को हिदायत दी कि कोई भी किसान बिना यूरिया लिए वापस ना जाए। कहा कि किसान किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और अनावश्यक भंडारण या कालाबाजारी से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...