बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। विकास खंड गौर के खाद की दुकानों पर औचक छापेमारी हुई। यह छापेमारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य के नेतृत्व में हुई। निरीक्षण के दौरान छह दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही प्रमुख सचिव कृषि ने बस्ती में खाद वितरण की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीएम रवीश गुप्ता ने उर्वरक के उपलब्धता की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने बताया कि विकास खंड गौर में स्थित उर्वरक की दुकानों पर औचक छापेमारी हुई। जांच के दौरान मिला कि दुकान खुली थी। दुकान में स्टॉक होने के बाद भी रजिस्टर पर ब्योरा दर्ज नहीं था, रेट बोर्ड पर नहीं था। इस कारण मेसर्स प्रदीप फर्टीलाइजर्स दुबौलिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। गौर गन्ना प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड गोड़सराखुर्द के प्रतिष्ठान पर स्टॉक व रेट बोर्ड पर स्टाक व बिकी...