बागपत, जून 17 -- खरीफ फसलों की बुआई चल रही है, लेकिन किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। यूरिया के लिए किसान सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे है, लेकिन यूरिया नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों ने पड़ौसी जनपद हरियाणा में रहने वाले रिश्तेदारों की मदद ली है। वे उनकी फर्द पर हरियाणा की समितियों से यूरिया मंगा रहे है ओर फिर बागपत लाकर अपनी फसलों में उसका छिड़काव कर रहे है। किसानों का कहना है कि बागपत में यूरिया मिल नहीं रहा है, ऐसे में रिश्तेदारी काम आ रही है। यदि रिश्तेदार न होते, तो फसलें बर्बाद हो जाती। सिसाना, गौरीपुर, बागपत, काठा, पाली, हमीदाबाद, सरूरपुर समेत काफी गांव ऐसे है, जिनकी रिश्तेदारियां बागपत जनपद से सटे सोनीपत ओर पानीपत जनपद के जखौली, कुमासपुर, अटेरना, राई, भैरा, कुंडली, झूंड़पुर, खेवड़ा, बहालगढ़, दीपालपुर, बड़ौली और पलडी आदि गांवों मे...