मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- ग्राम गोपीवाला सहकारी समिति पर गुरुवार को एनपीके खाद की खेप पहुंचते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। लंबे समय से खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को जैसे ही खाद आने की सूचना मिली तो समिति पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। भीड़ बढ़ने के कारण कुछ किसानों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी की स्थिति बन गई। भारतीय किसान यूनियन की महिला पदाधिकारी ज्योति चौहान भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने खाद वितरण के दौरान आधार कार्ड जांच में गड़बड़ी और अव्यवस्था का आरोप लगाया। किसानों ने आपत्ति जताते हुए मौके पर हंगामा किया, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को लाइन में खड़ाकर सुव्यवस्थित तरीके से खाद वितरण कराया गया। किसानों...