अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अतरौली। तहसील के अलावा गांव नहल के किसानों को इस बार भी खाद वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही खाद के पर्चे गांव नहल की सुसायटी पर जमा किए थे, लेकिन खाद दबंग और प्रभावशाली लोगों को प्राथमिकता के साथ दी जा रही है। कुछ लोगों को 10 से लेकर 20 कट्टे तक खाद मिल चुकी है, जबकि कई पात्र किसानों को अब तक एक बोरी भी नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि गोदाम में करीब 50 कट्टे खाद अभी बचे हुए हैं, मगर उनका वितरण रोक दिया गया है। कई किसानों ने खाद न मिलने के चलते बिना खाद के ही बुवाई कर दी है। किसान राजेंद्र बघेल ने बताया, "कई बार काम की छुट्टी लेकर खाद केंद्र जाता हूं, लेकिन फिर भी निराश ही लौटना पड़ता है। खाद से ज्यादा नुकसान तो काम का हो जाता है।" वहीं, खाद गोदाम के सचिव...