संभल, सितम्बर 11 -- जनपद में खाद की किल्लत से लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन असली ने जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। किसानों की समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। भाकियू असली के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन डीएम के नहीं मिलने पर उन्होंने पांच सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में कहा गया कि जिले में धान की कटाई हो रही है, और अब किसान खेतों में आलू व सरसों जैसी महत्वपूर्ण रबी फसलें उगाने की तैयारी में हैं। लेकिन इसके लिए आवश्यक फास्फेटिक उर्वरक किसानों को नहीं मिल रहे हैं। सहकारी समितियां बिक्री से कतरा रही हैं, और निजी दुकानों पर कृषि विभाग की मिलीभगत से काला बाजारी जोरों पर है। यदि यह स्थिति बनी रही तो किसान खा...