कुशीनगर, जुलाई 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। खरीफ के सीजन में किसानों के सामने पैदा हुई खाद की किल्लत दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिले को मिलने वाली प्राइवेट खाद भी समितियों को एलॉट की जायेगी। तीन दिन के अंदर जिले को दो रैक यानि 6200 मीट्रिक टन प्राइवेट यूरिया मिल रही है। इसका 40 फीसदी हिस्सा यानि 2600 मीट्रिक टन खाद समितियों को भेजी जाएगी। इससे जिले में पैदा हुई खाद की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी। जिले में धान की रोपाई युद्ध स्तर पर चल रही है। खरीफ के सीजन में खेतों की बुवाई के समय में खाद की समस्या पैदा हो गई है। किसानों को समितियों पर समय से खाद नहीं मिलने के कारण वह प्राइवेट दुकानों से महंगे दाम पर खाद की खरीदारी करने को विवश हैं। ऐसे में किसानों की समस्याओं को देखते हुये शासन के निर्देश पर डीएम कुशीनगर महेंद्र...