सिद्धार्थ, दिसम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में खाद की कालाबाजारी और प्राइवेट दुकानों पर मनमानी वसूली से नाराज सपा नेता कमाल अहमद खान ने मंगलवार को समर्थकों के साथ जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करेंगे। सपा नेता ने आरोप लगाया कि कई निजी खाद विक्रेता दोगुने दाम में खाद बेच रहे हैं और भारी मात्रा में खाद नेपाल भेजी जा रही है। इससे स्थानीय किसानों को खाद के भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि प्राइवेट दुकानों की जांच कराई जाए और अधिक दाम वसूलने वाले लाइसेंसधारी दुकानदारों पर कार्रवाई हो। उन्होंने सीमा पार हो रही खाद तस्करी पर रोक लगाने की भी मांग की। सपा नेता ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसा...