संभल, अगस्त 3 -- जिलेभर में खाद की किल्लत के बीच किसानों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर भाकियू असली ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई थी। रविवार को भाकियू असली ने भदरौला गांव में बैठक कर किसानों की खाद की किल्लत को लेकर मंथन किया। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि 6 अगस्त को मंडी समिति से पैदल मार्च निकालकर एडीएम दफ्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह एडीएम दफ्तर पर किसानों को संबोधित करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने गांव गेलुआ, ऐंचवाड़ा डीगर, मढ़ावली, ऐचोड़ा कंबोह, हाजीबेड़ा, हाजीपुर, आलिया क...