मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- औराई, एक संवाददाता। नयागांव में बुधवार को खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान रामसागर राय, शंकर राय, रामा सहनी, बाबर अली राइन, मो. नुरैन, अनिल कुमार समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि एक तो धान की तैयार फसल खेत में डूब गई। खेतों से पानी निकलने के बाद किसान रबी फसल की बोआई में जुट गए हैं। खाद नहीं मिलने से किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ है। पैक्स के माध्यम से खाद नहीं मिल रही है, जिस दुकान में खाद उपलब्ध है, वहां मनमाना पैसा लिया जा रहा है। किसानों ने बताया कि 1750 से लेकर 1800 तक रुपए प्रति बैग डीएपी खरीद कर रहे हैं, जबकि यूरिया 500 प्रति बैग मिल रहा है। इधर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ललन प्रसाद ने बताया कि डीएपी की सरकारी दर 1340 रुपया तय है, जबकि यूरिया की सरकारी कीमत 267 रुपये 50 पैसा निर्...