अमरोहा, अगस्त 14 -- यूरिया की किल्लत के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जल्द ही यूरिया खाद मुहैया करवाने की मांग की। गंगेश्वरी ब्लाक में खाद की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र के दढ़ियाल बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसानों का घंटों तक हंगामा रहा। इसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिला। जिसके विरोध में उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों ने समिति पर खाद ब्लैक करने का भी आरोप लगाया। योगेन्द्र कुमार ने कहा कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है और किसान परेशान हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह ही किसान समिति पर जमा हुए तथा प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान लाखन सिंह, नवाब, योगेंद्र सिंह, महीलाल, अजुन, रामपाल, भूरा, प्रदीप कुमार, चेतराम सिंह, हरवीर, विष्णु सिंह, सोमपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...