लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- अभाकिम तथा भाकियू (टिकैत) ने जिले में यूरिया की कमी और इसे बांटने के दौरान किसानों तथा महिलाओं के साथ पुलिस की मारपीट का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से तहसील में नारेबाजी की। इसके बादएसडीएम राजीव निगम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में खाद की बड़ी समस्या बनी हुई है। भदूरा साधन सहकारी समिति पर खाद लेने गई महिला किसान और उसके बेटे को लाठियों से पीटा गया। उन पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके किसानों को नियमित रूप से खाद मुहैया कराने की गारंटी देने, शारदा और कैलाशपुरी बैराजों के सभी गेट 15 जुलाई से 15 सितंबर तक खुले रखने की मांगें की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार के बिजली के निजीकरण के फैसले पर रोक लगाकर 200 यूनिट बिजली फ्री तथा 18 ...