संभल, अगस्त 12 -- जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर अब आंदोलन का स्वर तेज होता दिख रहा है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (असली) के पदाधिकारियों ने एसडीएम विकासचंद्र से उनके कार्यालय में मुलाकात की और किसान हितों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। किसानों ने बताया कि उन्हें समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे खरीफ की फसल की बुवाई और बढ़वार पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी खाद विक्रेताओं को सख्ती से निर्देशित किया जाए कि वे किसानों को खाद के साथ कोई अतिरिक्त दवाई या उत्पाद लेने के लिए बाध्य न करें। बैठक में किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि विजिलेंस टीमों द्वारा बेवजह किसानों प मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जिससे किसान भयभीत है। संगठन ने मांग की कि किसानों का अनावश्यक उत्पीड़न तत्काल रोका जाए। किसानों न...