फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत गर्वनिंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया। डीएम ने किसानों से कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की बातों को आत्मसात करें। कृषि में उन्नत तकनीकों का प्रयोग करते हुए जैविक खाद का प्रयोग करें और रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें। कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नतशील खेती करने के बारे में जानकारी दी। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र में किसानों को कृषि संबंधित जानकारी में प्रशिक्षित करना, प्रबंधन प्रथाओं और कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण प्रदान करना है। साथ ही यह भी प्रयास किया जाता है कि किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देकर उनकी उत्पादकता और आय में सुधार किया जाए। जिससे किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके और कृषि संबंधित विकास को बढ़ावा मिल सके।...