किशनगंज, मार्च 7 -- किशनगंज। संवाददाता डीएम विशाल राज के निर्देश पर गुरुवार को खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध ठाकुरगंज प्रखंड में कृषि विभाग, एस एस बी 19वीं बटालियन व संबंधित थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में जियापोखर थाना अंर्तगत बन्दरझुला पंचायत के भट्टा चौक में दो प्रतिष्ठान में बिना उर्वरक लाइसेंस के अवैध रूप से उर्वरक का व्यवसाय करते हुए पाया गया। उनके द्वारा काफी मात्रा में उर्वरक का भण्डारण कर विपणन किया जा रहा था। तत्काल ही उक्त प्रतिष्ठान में अवैध रूप से भंडारित विभिन्न प्रकार के 180 बैग उर्वरक एवं 88 बाल्टी जाईम तथा 200 पैकेट सूक्ष्म पोषक तत्व जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये जानकारी के आधार पर अवैध व्यवसाय करने वाले दो आरोपी के विरूद्ध जियापोखर थाने ...