गया, जनवरी 3 -- मानपुर में खाद की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण कमजोर पड़ता नजर आ रहा है, जिससे किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं। किसानों के अनुसार यूरिया की सरकारी कीमत 266 रुपये प्रति बोरा है, लेकिन लाइसेंसधारी दुकानदार 420 से 450 रुपये तक वसूल रहे हैं। गेहूं की पटवन के बाद समय पर खाद डालना किसानों की मजबूरी है, इसी का फायदा उठाकर मनमानी की जा रही है। वहीं डीएपी खाद की सरकारी कीमत 1350 रुपये प्रति बोरा होने के बावजूद बाजार में 1750 से 1800 रुपये तक बिक्री हो रही है। किसानों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का आरोप लगाया। खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि थोक विक्रेता अधिक दाम लेते हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अधिक कीमत वसूली की सूचना है, पर अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली...